BJP slams Congress for politicising SC’s internal matter. National Spokesperson of Bharatiya Janata Party (BJP) Sambit Patra on Friday broke the silence over four Justices accusing the Chief Justice of India (CJI) of not being responsive and alleged irregularities within the top court, and said that this is an internal matter of the SC.
सुप्रीम कोर्ट जज विवाद से बीजेपी ने किनारा कर लिया है लेकिन कांग्रेस पर निशाना भी साधा है... बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारत पूरे विश्व में अपनी न्यायिक प्रक्रिया के लिए जाना जाता है, लेकिन इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के लोग सड़क पर राजनीति कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि यह विषय न्यायपालिका का आंतरिक मामला है. लिहाजा इस पर घरेलू राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमें दुख है कि कांग्रेस पार्टी संविधान को ताक पर रख कर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिसे भारत की जनता ने चुनाव दर चुनाव ख़ारिज किया है, वो वहां अवसर तलाश रही है.